Vikas ki kalam,जबलपुर न्यूज़,Taza Khabaryen,Breaking,news,hindi news,daily news,Latest Jabalpur News

जबलपुर की महिला हुई "डिजिटल अरेस्ट" पार्सल और मनी लॉन्ड्रिंग के नाम पर डराकर हड़पे 10 लाख..





विकास की कलम / जबलपुर
जबलपुर में फिर एक डिजिटल अरेस्ट का मामला प्रकाश में आया है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने लगातार तीन चार दिन फोन करके बिलहरी निवासी एक महिला को यह कहते हुए मुंबई की कथित ब्रांच का अधिकारी बनकर डराया धमकाया कि उनके द्वारा भेजे गए पार्सल में लेपटाप, कुछ पैसे एंव ड्रग्स और नकली पासपोर्ट है। पूरे परिवार को अरेस्ट करना पड़ेगा. महिला ने दो तीन दिन टरकाया, उसके घर पर कुछ दिन बाद पुलिस के सील साईन से एक लेटर आया जिससे डरकर महिला ने उनके बताए खाते में 10 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। डिजिटल अरेस्ट की शिकार हुई महिला शासकीय आर्दश महाविद्यालय डिंडोरी में पदस्थ है। 


घटना के संबंध में गोराबाजार पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय आर्दश महाविद्यालय डिंडोरी में कार्यरत बिलहरी निवासी 44 वर्षीय श्रीमति जगदीप दुबे के मोबाइल पर 15 अक्टूर 2024 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया और बोला कि मै फेडेक्स कोरियार कम्पनी से बोल रहा हू, आपके नाम से पार्सल है जो कि मुम्बई से ताईवान भेजा जा रहा है जिसमें कुछ इनलीगल वस्तु है, जो पुलिस के द्वारा रोक दी गई है। फिर किसी मुम्बई क्राईम ब्रांच से मोबाईल से कोई विक्रम सिंह राठौर से बात कराई जो बोले कि आपके नाम पर जो पार्सल मिला उसमें लेपटाप, कुछ पैसे एवं ड्रग्स और नकली पासपोर्ट है, तो अब अपको हम अरेस्ट करेगें फिर उन्होने काल काट दिया। अगले दिन दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को लगभग 08 बजे उसी नम्बर से काल आया जो बोले हमने इसकी इनक्वायरी कराई है आपके नाम से अलग अलग शहर में काई एकाउण्ट है वैरीफिकेशन में ये आपके आधार नम्बर से खुले है ऐसा पता चला है। अब आप पर मनी लाउण्ड्रिग का केस भी बनेगा, अपको वेरिफिकेशन कराना पडेगा अपके पास क्या सम्पति है सब बताना पड़ेगा और अगर आप कॉर्पोरेट नही करोगी तो अपकी फैमली को भी अरेस्ट करना पडेगा ।




 फिर अगले दिनांक 17 अक्टूबर 2024 से महिला से यह कहा गया कि आप बैंक जाओ हम एक एकाउण्ट नम्बर दे रहे है जिसमें आप 10 लाख रूपये डालना उन पैसो का वेरीफिकेशन होने के बाद वह पैसे आपके खाते में बपास आ जायेगें। तब उसने कहा कि आज बैंक की छुट्टी है । फिर दिनांक 18 अक्टूबर एक लेटर भेजा गया, जिसमें पुलिस की सील साईन थे जिससे वह डर गई थी, फिर वह बैंक गई उनके दिये गये खाता नम्बर में आरटीजीएस के माध्यम से 10 लाख रूपये स्थानातरित किये, जब उसके पैसे एक घन्टे तक वापस नही आये तब उसे लगा कि उसके साथ फ्रार्ड हो गया 7 पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात के विरूद्ध धारा 318 भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है।



पुलिस अधीक्षक ने की जागरूकता की अपील




पूरे देश में बढ़ रही डिजिटल अरेस्ट सायबर ठगी के अपराधों पर जबलपुर के पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर आम नागरिकों से अपील की है कि सायबर ठग मुंबई क्राईम ब्रांच या ईडी सीबीआई के नाम पर कॉल करते है वीडियो कॉलिन्ग पर टीव्ही सीरियलों में बनने वालें पुलिस स्टेशन के सेट का दृश्य दिखाते है। उन्होंने कहा कि डिजिटल अरेस्ट की कोई वैधानिक प्रक्रिया नही है साथ ही पुलिस किसी को कोई भी धमकी भरा पत्र नहीं भेजती । लोग जागरूक रहे, किसी के साथ ऐसा कोई करता है तो तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन पर इसकी शिकायत दर्ज कराए ।


Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

Previous Post Next Post