Vikas ki kalam

खंडवा बस हादसा,19 घायल पहुंचे जिला अस्पताल





खंडवा मे बस हादसा, नागपुर से इंदौर जा रही चार्टड बस पुल से गिरी, 19 घायल सभी को 13 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया



विकास की कलम / खंडवा

खंडवा में एक टूरिस्ट बस पुल से नीचे गिरने से बड़ा हादसा हो गया। नागपुर से इंदौर जा रही बस में सवार 18 लोग घायल हो गए। घायलों को जल्दी से पास के अस्पताल में पहुंचाया गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। पुलिस अब मौके पर पहुंकर हादसे की जांच कर रही है।खंडवा से लगे टीठियाजोशी गांव में रविवार तड़के 5 बजे एक यात्री बस आबना नदी के पुल से नीचे जा गिरी। हादसे में 18 लोगों के घायल होने की सूचना है।

यह है पूरा मामला...


खंडवा के निकट ग्राम ठिठिया जोशी स्थित आबना नदी के पुल पर सुबह 5 बजे ये हादसा हुआ। इसमें 18 यात्री घायल हुए है।सभी घायलों को 13 एंबुलेंस वाहनों से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर है। हादसा सुबह धुंध की वजह से अंधे मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से हुआ। दुर्घटना स्थल पुलिस रिकार्ड में ब्लैक स्पाट के रूप में दर्ज है। यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती है, इसके बावजूद यहां कोई सुधार नहीं हो रहा है।

खंडवा-देड़तलाई राजमार्ग पर रविवार सुबह ग्राम ठिठिया जोशी के पुल के पास नागपुर से आ रही रातरानी स्लीपर बस क्रमांक एमपी 09 एफए 8096 बेकाबू होकर सड़क किनारे गड्डे में गिर गई। मोड़ पर चालक नियंत्रण खोने से बस नदी के पुराने पुल की ओर नीचे उतर कर पलट गई। बस की गति धीमी हो जाने से यात्रियों को मामूली चोट आई है। बस पलटने पर जोर की आवाज आने और यात्रियों का शोर सुनकर आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर लोगों की मदद और पुुलिस को सूचना दी।

नौकरानी के मायाजाल से नहीं बच पाया ज्योत्षी,,4 करोड़ का लगा चूना

हादसे की जानकारी मिलते ही रामनगर चौकी प्रभारी मनोज दवे सहित पुलिसकर्मी और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। बस कंडेक्टर साइड पलटने से यात्रियों को पीछे के इमरजेंसी गेट का कांच फोड़ कर तथा चालक के गेट से बाहर निकाला गया। बस दुर्घटना कीजिला अस्पताल के सिविल सर्जन डा. अनिरुद्ध कौशल ने बताया कि बस दुर्घटना में चोट आने पर 18 यात्रियों को जिला अस्पताल लाया गया हैं। इन्हें मामूली चोट आई है। चिकित्सक और स्टाफ यहां मौजूद है। सभी का इलाज किया जा रहा है। एक.दो लोगों को सिर में चोट आई है। सभी सुरक्षित हैं और उनका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही जिला अस्पताल से आसपास के क्षेत्रों से करीब 13 एबुलेंस मौके पर पहुंच गई।

रामनगर चौकी प्रभारी मनोज दवे के मुताबिक, यात्री बस चौहान कंपनी की है, जो कि नागपुर की ओर खंडवा होते हुए इंदौर जा रही थी । इस दौरान टीठियाजोशी के पुल पर अचानक हादसा हो गया। सभी घायलों को मामूली चोट आई है। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थी। बतादें कि पुल पर रेलिंग टूट गई है जिसके चलते पहले भी कई वाहन पुल से नीचे गिर कर दुर्घटना का शिकार हो गए है।



जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डा. अनिरुद्ध कौशल ने बताया कि बस दुर्घटना में चोट आने पर 18 यात्रियों को जिला अस्पताल लाया गया हैं। इन्हें मामूली चोट आई है। चिकित्सक और स्टाफ यहां मौजूद है। सभी का इलाज किया जा रहा है। एक.दो लोगों को सिर में चोट आई है। सभी सुरक्षित हैं और उनका इलाज जारी है।

For video news click here



एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने