विकास की कलम/छतरपुर मप्र
छतरपुर के शासकीय माध्यमिक शाला वार्ड नंबर 13 में पदस्थ शिक्षक देवकीनंदन साहूं शाला में सोते हुए नजर आए।जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है की, किस प्रकार शिक्षक देवकीनंदन साहू शाला समय पर टेबिल कुर्सी पर सोते हुए नजर आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक शिक्षक देवकीनंदन साहू रोज प्रतिदिन शैक्षणिक कार्य की जगह सोते हुए नजर आते हैं ।
हम आपको बता दें कि गत 29.08.2024 को तत्कालीन डीईओ एम के कोटार्य द्वारा बीआरसीसी कार्यालय छतरपुर से शासकीय माध्यमिक शाला वार्ड नंबर 13 छतरपुर पदस्थ किया गया था। लेकिन इन साहब को तो साहबी अच्छी लगती हैं न कि शैक्षणिक कार्य। इसलिए अपनी आदत के अनुसार कक्षा में सोना इनकी आदत में शुमार है । अब देखना होगा कि शिक्षक का सोते हुए वीडियो वायरल होने के मामले में जिम्मेदार क्या कदम उठाते हैं।
इस पूरे मामले को लेकर डीईओ आर पी प्रजापति का कहना है कि कक्षा में शिक्षक का सोते हुए पाया जाना गंभीर मामला है मामले की जांच पड़ताल कराई जाएगी और दोषी शिक्षक के ऊपर सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें