विकास की कलम/जबलपुर
जबलपुर के जिला अस्पताल में संचालित क्षय नियंत्रण केंद्र के साथ जल्द ही "द यूनियन 3D केयर" नामक संस्था जिले में संचालित क्षय रोग निवारण कार्यक्रमों में अपना सहयोग प्रदान कर जबलपुर जिले को क्षय मुक्त करने में अपना योगदान देगी। इसी सिलसिले में द यूनियन 3D केयर संस्था की ओर से नोडल समन्वयक जबलपुर रेशमा अंजुम ने अपने टीम के सदस्यों के साथ मिलकर जिला क्षय अधिकारी डॉक्टर संतोष ठाकुर से मुलाकात की। इस अवसर पर पूर्व डीटीओ एवं डीएचओ डॉ. दावंडे , डीटीओ डॉ. संतोष ठाकुर , जिला कार्यक्रम समन्वयक सुनील शर्मा , पीएमडीटी समन्वयक सीमांत ढ़िमोले संग सभी टीम सदस्यों का परिचय कराया गया।
जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड.. पारा पहुंचा 4 के पार...जानिए क्या है..मौसम विभाग की चेतावनी..
साथ ही जबलपुर के क्षय अधिकारियों के साथ हुई बैठक में जिले में संचालित 100 दिवसीय अभियान कार्यक्रम में भागीदारी पर चर्चा की गई। एवं निक्षय रिपोर्टिंग एवं अन्य चालू संकेतकों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में नोडल समन्वयक जबलपुर रेशमा अंजुम ने द यूनियन 3D केयर टीम के अन्य सदस्यों जयदेव सेनगुप्ता, अमित सोनी ,रंजना ठाकुर एवं शिवानी शर्मा के साथ मिलकर जबलपुर छह नियंत्रण टीम के अधिकारियों का अभिवादन करते हुए उन्हें वृक्षारोपण हेतु हरित पौधे भेंट किए।
गोरतलब हो कि माननीय प्रधानमंत्री महोदय जी भारत सरकार जी के 2025 में टीबी मुक्त भारत की संकल्पना की दिशा में उक्त टीम का मुख्य कार्य समस्त शासकीय और प्राइवेट संस्थानों में क्षय रोगियों की खोज, ड्रग डिलीवरी, फालोअप, निगरानी, और परिवार, पास पड़ोस के मरीज के नजदीकी संपर्कित जनों के जांच आदि कार्य कर TPT आदि सेवाओं के साथ सतत क्षय मुक्त जिले के बेहतर प्रयासों में परामर्श प्रदान करना है ..... प्रदेश स्तर पर उक्त टीम राज्य क्षय अधिकारी डॉक्टर वर्षा राय, राज्य सलाहकार डॉक्टर जितेश कौरव एवं जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय मिश्रा ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक विजय पाण्डेय एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ संतोष ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले के क्षय उन्मूलन टीम के समन्वय में कार्य करेगी ।