पड़ोसी ने नाबालिग को बंधक बना कर पीटा, छत पर बॉल उठाने गया था बच्चा।
विकास की कलम / मध्य प्रदेश
क्या..?? किसी पे नफरत की इंतेहा इस कदर हावी हो सकती है की उसे बच्चे की मासूमियत भी नजर न आए...कहने को तो, मासूम चेहरों को देखकर लोग जन्मों की दुश्मनी भूल जाते है ।लेकिन मध्यप्रदेश में एक ऐसा वाकया सामने आया है जहां पड़ोस में रहने वाली आंटी जी,पर हैवानियत इस कदर हावी हुई की।क्रिकेट खेल रहा बच्चा जब उनके छत पर गई गेंद लेने गया तो। उन्होंने सारी हद पार करते हुए पहले बच्चे को बंधक बनाया,फिर घंटों मुर्गा बनने की सजा दी...और फिर भी दिल n भरा तो बेरहमी से पिटाई कर दी....
यह है...पड़ोसन आंटी का पूरा मामला
ग्वालियर में 8वी क्लास के छात्र को पड़ोसी के द्वारा मुर्गा और बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। जहां पड़ोसी के छत पर छात्र अपनी क्रिकेट बॉल उठाने गया था। पड़ोसी ने पीटते समय यह आरोप लगाया कि छात्र छत से कपड़ो को चोरी कर ले जाता है। उनके घर से पिछले कुछ दिन से अंडर गारमेंट्स चोरी हो रहे थे। पीड़ित छात्र के परिजन ने मामले की शिकायत थाने में की है। वही पुलिस ने पड़ोसी सहित दो लोगों पर मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है।
अगर आपने भी वाहन फाइनेंस करने के लिए दलाल को दस्तावेज दिए हैं तो सावधान हो जाइए कहीं आपके साथ भी ना हुआ हो ऐसा धोखा.....जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
दरअसल ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के तांगा स्टैण्ड नाका चन्द्रवदनी के रहने वाले 14 साल का छात्र शासकीय स्कूल के कक्षा आठवीं का छात्र है। वह स्कूल से आने के बाद अपनी छत पर क्रिकेट बॉल से खेल रहा था। तभी उसकी बॉल पास ही रहने वाली युवती रीना कुशवाह की छत पर चली गई। बॉल मांगने के लिए उसने काफी आवाज लगाई। लेकिन जब किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी तो वह खुद ही बॉल उठाने के लिए पड़ोसी की छत पर चला गया। तभी वह बॉल उठा ही रहा था कि रीना कुशवाह वहां आ गई।
घर में सोच समझ कर नौकरानी रखना...क्योंकि नौकरानी के मायाजाल से नहीं बच पाया ज्योत्षी,,4 करोड़ का लगा चूना
उसे छत पर देखते ही उसने पकड़ लिया और कपड़े चोरी करने के आरोप लगाते हुए रीना ने उसे बेरहमी से पीटा और पीटते हुए नीचे ले आई जहां कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद रीना ने पास ही रहने वाले यश कुशवाह को घर बुला लिया। और यश ने उसे मुर्गा बनाया और प्लास्टिक की लेजम व बेल्ट से उसकी मारपीट कर दी। जब आसपास के लोग इक्कठा हो गए और कहा कि बच्चा है कुछ हो गया तो लेने के देने पड़ जाएंगे। इस पर रीना और यश ने उसको छोड़ दिया। घटना के समय छात्र की मां पास ही अस्पताल में अपनी ड्यूटी कर रही थी। मां ड्यूटी से लौटी तो बेटे की हालत देखकर तत्काल छात्र को लेकर थाने पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की वहीं पुलिस ने छात्र की शिकायत पर दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उनके खिलाफ कार्यवाई शुरू कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
For video news click here