मोहन सरकार की एक साल की उपलब्धि गिनाने जबलपुर आए मंत्री विजयवर्गीय का विपक्ष पर हमला..
संविधान की दुहाई देने वालों को उस ग्रंथ को हाथ लगाने का भी अधिकार नहीं...
मनोज परमार के सुसाइड मामले में मौका परस्त कर रहे राजनीति..
विकास की कलम/जबलपुर
जबलपुर पहुंचे नगरी एवं प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि जो लोग भाजपा पर संविधान विरोधी होने का आरोप लगा कर हाथ में संविधान लिए घूम रहे हैं उन्हें तो संविधान को हाथ लगाने का भी अधिकार नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि जम्मू-काश्मीर में धारा 370 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हटाई गई है और वहां अब उस वर्ग को आरक्षण मिलना शुरु हुआ है जिसे अभी तक नहीं मिलता था । बल्की जो हम पर आरोप लगा रहे हैं उनके नानाजी सहित उनकी सरकार 70 साल में यह काम नहीं कर पाई।
जबलपुर के रैन बसेरा में गरीबों से उगाही करने वाला हुआ बेनकाब
उधर आष्टा के कारोबारी मनोज परमार के सुसाइड मामले पर भाजपा में शामिल होने के दबाव पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा में ऐसे लोगों को मिलाने की कोई बात ही नहीं है, इसलिए यह आरोप ही बेबुनियाद है। देश में जो लोग जाति की राजनीति कर वर्ग विभाजन कर रहे हैं उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट संदेश है कि मेरी चार जातियां हैं। पहला महिला सशक्तिकरण, दूसरी किसान सशक्तिकरण, तीसरा युवा सशक्तिकरण, चौथा गरीब का सशक्तिकरण करना है। जो यह कहते थे कि विधानसभा चुनाव के बाद लाड़ली बहना बंद हो जाएगी वे अब चुप हैं लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि लाड़ली बहना बंद नहीं होगी बल्कि उसकी राशि क्रमशः बढ़ाते हुए लखपति बहना का लक्ष्य सरकार पूरा करेगी। गौ संवधर्न हमारी प्राथमिकता है वर्ष 2025 में इस पर काफी काम किया जाना है।
जबलपुर पहुंचे पूर्व मेजर जनरल डीके बख्शी ने क्यों कहा... महबूबा मुफ्ती की बेटी को आस्तीन का सांप
पत्रकारों से चर्चा करते हुए विजयवर्गीय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यकाल में गरीब, युवा, महिला और किसान सहित प्रत्येक वर्ग के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा किए जा रहे काम पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन का हमें एक साल में अनुमान से अधिक आर्शीवाद मिला है। हमारे ऊर्जावान और तेजस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से जनता खुश है। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने तो सम्बल योजना ही बंद कर दी थी लेकिन हमने सम्बल 2 शुरु कर के गरीब जनता को राहत दी है। विजयवर्गीय ने कहा कि एक प्रधानमंत्री कहते थे कि हम जितना पैसा भेजते हैं उतना जनता के पास नहीं पहुंचता हमारे प्रधानमंत्री जितना पैसा भेजते हैं। उतना ही हितग्राही के सीधे बैंक खाते में पहुंचता है। आज पीएम आवास, लोकल फॉर वोकल, किसान सम्मान निधि, राजस्व महाभियान प्रत्येक क्षेत्र में भाजपा की सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरी है। संस्कार, संस्कृति, परम्परा के प्रति हम समर्पित हैं। अब विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोहों में भारतीयता की झलक दिखती है।
आगे पढ़िए... ऐसा क्या हुआ की..जबलपुर भाजपा नगर अध्यक्ष को आने लगे धमकी भरे कॉल