Vikas ki kalam

क्षय मुक्त जबलपुर का,ग्वारीघाट में लिया गया संकल्प


क्षय मुक्त जबलपुर का,
ग्वारीघाट में लिया गया संकल्प



विकास की कलम/जबलपुर

भारत को टीवी मुक्त बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के निर्देशन देश भर में 100 दिवसीय निः क्षय अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जबलपुर जिले में भी राज्य स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों, जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर संजय मिश्रा के निर्देशन पर जिला क्षय एवं एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉक्टर संतोष ठाकुर सर एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक विजय पांडे के नेतृत्व में लगातार क्षय मरीजों की मॉनिटरिंग और क्षय रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विविध आयोजन किया जा रहे हैं। 

जबलपुर में ठंड का क्या है आलम...जानने के लिए जरूर पढ़े ये ख़बर.....

विविध आयोजनों के चरणों में गुरुवार 19 दिसंबर की शाम को जबलपुर के ग्वारीघाट क्षेत्र में नर्मदा आरती के पश्चात समस्त शहर वासियों ने अपना जिला क्षय मुक्त बनाने और जिले में व्याप्त प्रत्येक मरीज को निश्चित उपचार पूर्ण होने तक सहयोग उपलब्ध कराने का संकल्प लिया। इस दौरान जिला कार्यक्रम समन्वयक सुनील शर्मा सीमांत ढ़िमोले के संयोजन में अर्बन हाथीताल टीबी यूनिट के शत-शत मरीजों को मां नर्मदा महा आरती समिति के संयोजक पंडित ओंकार दुबे  द्वारा किट एवम फूड बास्केट का वितरण किया गया।

द यूनियन 3D केयर संस्था ने क्यों की ... जिला क्षय नियंत्रक अधिकारी से मुलाकात


For video news plz click here



इसी क्रम में जिला क्षय केंद्र अंतर्गत 50 क्षय हितग्राहियों को पोषाहार सहायता श्री मिनेश जैन द्वारा सपत्नीक किए जाने संकल्प लिया गया। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला क्षय अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कार्यक्रम समन्वयक, पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एस चौहान,  पूर्व डीन मेडिकल कॉलेज जबलपुर डॉक्टर रूपरेखा चौहान मैडम द्वारा क्षय हितग्राहियों को पोषाहार सहायता का संकल्प लिया गया। 

कैलाश विजयवर्गी के इस बयान को सुनकर कांग्रेसियों को लग सकती है मिर्ची.. आखिर ऐसा क्या बोल गए कैलाश विजयवर्गीय...जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

महा आरती के दौरान उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारी गण एवं लगभग 5000 जन  समुदाय के बीच  क्षय शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।जहां उपस्थित आम जनों द्वारा इस क्षय मुक्त जिले की परिकल्पना यज्ञ में आहुति का संकल्प लिया गया। इस दौरान श्री अनिल दुबे, श्री नीतेश तिवारी, श्री दीपक पटेल, श्री जयदेव सेन गुप्ता और श्री अमित सोनी जी द्वारा विशेष सहयोग समन्वय प्रदान हुआ, कार्यक्रम का सफल संचालन नर्मदा महाआरती संयोजक श्री ओमकार दुबे" एवं आभार प्रदर्शन श्री सुनील शर्मा द्वारा किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने