Vikas ki kalam,जबलपुर न्यूज़,Taza Khabaryen,Breaking,news,hindi news,daily news,Latest Jabalpur News

मौत से आंख मिचौली खेलते युवक ने ट्रेन के पहिए में बैठकर तय किया 250 किलोमीटर का सफर


मौत से आंख मिचौली खेलते युवक ने ट्रेन के पहिए में बैठकर तय किया 250 किलोमीटर का सफर



विकास की कलम /जबलपुर 

इटारसी से जबलपुर की दूरी करीब 250 किलोमीटर है, और इतनी दूरी का सफर क्या कोई कोच के नीचे पहिए में बैठकर तय कर सकता है। सुनने में ये जरुर आपको अचंभित करना वाला लगेगा, पर ये सच है। घटना इटारसी-जबलपुर की है, जहां पर एक व्यक्ति ने पूरा सफर ट्रेन के पहिए पर बैठकर तय किया। खुलासा तब हुआ जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन के आउटर पर पहुंची। इस दौरान रेल कर्मचारी जब एस-4 कोच के पास जांच कर रहे थे, तभी उनकी नजर कोच के नीचे लेटे एक व्यक्ति पर पड़ी। रेल कर्मचारी ने तुरंत ही पायलट को वायरलेस पर सूचना देते हुए ट्रेन रुकवाई, और ट्रॉली में छुपे व्यक्ति को बाहर निकाला गया।कौन है ये युवक पता नहींकोच के बीच में बैठकर सही सलामत इटारसी से जबलपुर तक आए युवक को जिसने भी देखा, देखता रह गया। मौके पर मौजूद रेल कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर करीब 250 किलोमीटर तक का सफर तय करने वाले युवक को पकड़ा और फिर उसे वैगन विभाग (एसीएंडडब्ल्यू) को सौंप दिया। 


जबलपुर को क्षय मुक्त बनाने...लिया गया महा संकल्प.. इस पावन कार्य में..क्या आप भी भागीदार बनेंगे ???


रेल कर्मचारियों ने जब उससे सफर के विषय में पूछा तो उसने बिना डरे बताया कि उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वो टिकट ले सके, इसलिए उसने यह रास्ता चुना। युवक ने रेल कर्मचारियों को बताया कि वह बिना डरे ही दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन के एस-4 कोच के नीचे लोगों से छिपते हुए पहिए के नीचे बैठ गया और आराम से जबलपुर पहुंच गया। रोलिंग परीक्षण करने वाले एक रेल कर्मचारी ने बताया कि जैसे ही इसे पहिए के बीच देखा तो होश उड़ गए। जानकारी तुरंत ही रेल अधिकारियों की भी दी गई है। 


मच्छर जनित रोगों के प्रकोप को लेकर एकजुट हुए जबलपुर शहर के सारे विभाग... जानिए क्या है पूरा मामला


दरअसल इटारसी से जबलपुर आने वाली ट्रेन दानापुर की गुरुवार की शाम को जब रेल कर्मचारी जांच कर रहे थे, उसी दौरान पहिए के बीच में बनी एक जगह में कुछ हरकत देखी। कर्मचारी कोच के नीचे गए तो देखा कि एक युवक छिपकर बैठा हुआ है।  जांच के दौरान कैरिज एंड वैगन विभाग (एसीएंडडब्ल्यू) के कर्मचारियों ने ट्रेन की रोलिंग में छिपे युवक को देखा तो उनके होश उड़ गए। घटना के बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर गहरी चिंता जताई. उनका मानना था कि अगर कोई अनहोनी हो जाती, तो यह बड़ा हादसा हो सकता था. युवक ने बताया कि वह इटारसी से कोच के नीच छिपकर यहां तक आया है।


भारतीय अर्थव्यवस्था के भीष्म पितामह... मनमोहन हुए मौन


पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने कहा कि मामले की जांच आरपीएफ पुलिस को सौंप दी गई है. रेलवे प्रबंधन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की आवश्यकता जताई है. यह घटना न केवल हैरान करने वाली है बल्कि एक चेतावनी भी है कि लोगों को अपनी सुरक्षा के साथ इस तरह का खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।


Video News 



Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

Previous Post Next Post