Vikas ki kalam,जबलपुर न्यूज़,Taza Khabaryen,Breaking,news,hindi news,daily news,Latest Jabalpur News

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मधुमक्खियों के झुंड ने किया हमला


विकास की कलम/ शिवपुरी मप्र

क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर आज शिवपुरी आये इस दौरे के तय कार्यक्रम के तहत आज सिंधिया को माधव नेशनल पार्क सैलिंग क्लब में चांदपाठा झील पर ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने जाना था, इस दौरान ड्रोन की आवाज और हवा से मधुमक्खी भडक गई और सिंधिया के ऊपर हमला कर दिया। बडी मुश्किल से सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें कवर किया, बताया जा रहा है कि मधुमक्खियों ने लगभग 12 लोगों को काट लिया है। 

वीडियो न्यूज़ में देखें कैसे मधुमक्खियों ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया पर किया हमला...



शनिवार लगभग 4 बजे शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क की चांदपाठा झील के सेलिंग क्लब पर आज ज्योतिरादित्य सिंधिया ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने आए थे,यह मशीन चांदपाठा तालाब में जलकुंभी का हटाने के लिए मंगाई गई थी। इस मशीन को पानी में ही खड़ा किया था और सिंधिया सहित कुछ लोगों को इस मशीन तक जाने के लिए पानी पर पुल रूपी प्लेटफॉर्म बनाया गया था।

लचर यातायात व्यवस्था को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने लगाई अधिकारियों की क्लास

सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन कैमरे को उठाया गया ड्रोन की आवाज और हवा से वहां पर किसी पेड़ पर लगे छत्ते में से मधुमक्खियों के झुंड ने सिंधिया और उनके समर्थक नेताओं पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से लोग संभल नही सके। सिंधिया के सुरक्षाकर्मियों ने रूमाल निकालकर सिंधिया के सिर को कवर किया। हमले के बाद उन्हें बिना उद्घाटन किए ही लौटना पड़ा।

भाजपा विधायक की पिटाई...ऐसा क्या हुआ कि मंच से उतरते ही कार्यकर्ताओं ने पूर्व भाजपा विधायक की कर दी पिटाई

मधुमक्खियों से बचाने के लिए रुमाल का इस्तेमाल

घटना में घायल हुए कोतवाली थाने के अधिकारी कृपाल सिंह ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उनके चारों ओर घेरा बना लिया। उन्हें मधुमक्खियों से बचाने के लिए रुमाल और तौलिये का इस्तेमाल किया। 

जब काल भैरव को सिगरेट पिलाना पड़ गया महंगा... पढिए पूरी खबर

बिना उद्घाटन किए वापस लौटे ज्योतिरादित्य

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हमला सुरक्षा कारणों और फोटोग्राफी के लिए उड़ाए जा रहे ड्रोन से मधुमक्खियों के परेशान होने के कारण हुआ। घटना के समय सिंधिया के साथ राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन और अन्य नेता मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री खरपतवार हार्वेस्टर मशीन का उद्घाटन किए बिना ही लौट गए।


Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

Previous Post Next Post