विकास की कलम/नई दिल्ली
मंगलवार की सुबह एक बार फिर से धरती ने करवट बदली है जिसके कंपन से राजधानी सहित कई राज्यों में हल चल दर्ज की गई आधिकारिक जानकारी की बात की जाए तो
दिल्ली-एनसीआर और बिहार समेत देश के कई हिस्सों में सुबह-सुबह धरती कांपी है। दिल्ली-एनसीआर, एमपी और बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर समेत उत्तर भारत में मंगलवार तड़के सुबह करीब 6.35 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
खबरों में आगे पढ़ें
क्या कनाडा में बजेगा भारत का डंका... कनाडा में प्रधानमंत्री पद की दौड़ में भारतवंशी
भूकंप इतना तेज था कि कई सेकेंड तक चीजें हिलने लगीं. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर में रहने वाले लोगों की भूकंप से नींद खुली. भूकंप इतना तेज था कि लोग डरकर नींद से उठ गए और घर से बाहर निकल आए।फिलहाल, किसी नुकसान की खबर नहीं है।
दिल्ली-एनसीआर और बिहार के अलावा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के भी कई शहरों में धरती डोली है. खासकर उत्तर भारत के कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल बॉर्डर पर तिब्बत के पास बताया जा रहा है।
इसकी तीव्रता 7.1 थी. यह 6.35 बजे आया. अब तक इस भूकंप से किसी के हताहत होने की भी खबर नहीं है. इससे एक दिन पहले महाराष्ट्र के पालघर वाले इलाके में सोमवार को भूकंप आया था. उस भूकंप की तीव्रता करीब 4 थी
बताया जा रहा है कि भारत के साथ-साथ बांग्लादेश, नेपाल, चीन, भूटान और तिब्बत में भी भूकंप आया है. नेपाल और तिब्बत में 7.1 की तीव्रता वाला भूकंप आया है. यह भूकंप काफी जोरदार था. तिब्बत में इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी. सुबह 6.35 मिनट पर यह भूकंप आया. नेपाल में आए भूकंप से अब तक नुकसान की खबर नहीं है. मगर जितना जोरदार यह भूकंप है, उससे बड़े नुकसान की आशंका है।