Vikas ki kalam

बंद पड़े ब्वॉयज हॉस्टल में जुनियर डॉक्टर का बलात्कार

www.vikaskikalam.com



 विकास की कलम /ग्वालियर। 

पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के बाद भी ना तो प्रशासन जाग रहा है और ना ही प्रबंधन वर्तमान में मेडिकल प्रोफेशन में प्रबंधन की लापरवाही और सीनियरों की तानाशाही के चलते। अक्सर मेडिकल प्रोफेशन में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ इस तरह की वारदात सुनने को मिल रही है। आपको याद होगा कि बीते साल किस तरह से एक जूनियर डॉक्टर के साथ अस्पताल के बंद पड़े एक स्टाफ रूम में बर्बरता के साथ बलात्कार करने के बाद उसका कत्ल कर दिया गया था जिसे लेकर पूरे देश में निंदा का दौर जारी रहा लेकिन कुछ दिनों बाद हालात सामान्य होते गए और हवस के शिकारियों ने एक बार फिर से अपनी हरकतें दिखाना शुरू कर दिया है।


Oyo में रूम बुक करवाने जा रहे हो तो पढ़ो पहले यह खबर हो सकता है बदल जाए आपका नजरिया

ब्वॉयज हॉस्टल में जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म

ताजा मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर से है जहां गजराराजा मेडिकल काॅलेज के पुराने ब्वाॅयज हास्टल में जूनियर डाॅक्टर के साथ सीनियर डाॅ.संजय कुमार इवाने ने दुष्कर्म किया। सीनियर डाॅक्टर इवाने ने छात्रा को मिलने के बहाने बुलाया था। इसी दौरान दुष्कर्म किया। छात्रा की शिकायत पर कंपू थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपित डाॅक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।


सुबह-सुबह काप गई धरती जब आया भूकंप क्या आपने भी महसूस किए भूकंप के झटके


डाॅ.संजय कुमार इवाने निवासी बैतूल की दोस्ती जूनियर महिला डाॅक्टर से थी। जूनियर महिला डाॅक्टर का एमबीबीएस फाइनल का एक पेपर रह गया था।

पेपर देने के लिए वह दतिया से ग्वालियर आई थी। दोपहर करीब दो बजे जूनियर महिला डाॅक्टर के पास सीनियर डाॅ.संजय कुमार इवाने का काॅल आया।

उसने जूनियर महिला डाॅक्टर को मिलने के लिए बुलाया। वह उसे काॅलेज के पुराने ब्वाॅयज हास्टल ले गया। यहां धमकाकर दुष्कर्म किया। यहां से वह भाग गया।

जूनियर महिला डाॅक्टर कंपू थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज कराई। सीएसपी अशोक सिंह जादौन का कहना है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपित को पकड़ भी लिया गया है। जिस हास्टल में यह घटना हुई, वह लंबे समय से बंद पड़ा है।

खबरों में आगे पढ़ें 

क्या कनाडा में बजेगा भारत का डंका... कनाडा में प्रधानमंत्री पद की दौड़ में भारतवंशी

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने