Vikas ki kalam

महाकुंभ मेले में जा रहे है तो ये बात मत भूलिएगा...







विकास की कलम/अध्यात्म डेस्क

प्रत्येक सनातनी के लिए महाकुंभ एक बेहद पावन पवित्र हो प्रभु मिलन का सर्वश्रेष्ठ क्षण होता है। यही कारण है कि देशभर से करोड़ों लोग महाकुंभ में अपनी हाजिरी लगाने पहुंचते हैं। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि लोग अपनी हड़बड़ाहट के कारण न केवल अपना सफर बिगाड़ लेते हैं बल्कि अन्य लोगों को भी मुसीबत में डाल देते हैं। यदि आप भी महाकुंभ में करोड़ों की भीड़ में अपनी हाजिरी लगाने जा रहे हैं तो विकास की कलम के कुछ सुझाव आपकी यात्रा को और भी आसान बना देंगे


"महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं के लिए जिला आपदा विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। सतर्कता बरतने की सलाह देने के साथ ही हिदायत दी कि मौसम बेवसाइट पर अलर्ट देखकर ही निकलें।"



महाकुंभ में श्रद्धालुओं और कल्पवासियों के लिए जिला आपदा विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। कहा है कि प्रयागराज जाने से पहले महाकुंभ एप जरूर डाउनलोड कर लें। उम्र 60 साल से ज्यादा है या कोई बीमारी है तो यात्रा से पहले अपनी सेहत की जांच जरूर करा लें।

खबरों में आगे पढ़ें 

क्या कनाडा में बजेगा भारत का डंका... कनाडा में प्रधानमंत्री पद की दौड़ में भारतवंशी


पहले से बीमार व्यक्ति डॉक्टर से परामर्श लेकर ही जाएं। जरूरी दवाएं और डॉक्टर का नंबर साथ रखें। आयुष्मान कार्डधारक हैं तो कार्ड साथ में रखें ताकि आपात स्थित में आयुष्मान योजना के तहत इलाज हो सके


महाकुंभ में पैदल अधिक चलना पड़ सकता है तो पानी का स्तर बनाए रखने के लिए ओरआएस का घोल पीते रहें। बच्चों, वृद्धजनों और गर्भवती महिलाओं को अकेले स्नान न करने दें। गहरे पानी में जाने से बचें।




सिर दर्द होना, चक्कर आना, घबराहट होना, दिल की धड़कन तेज होना, उल्टी आना, हाथ-पांव व होठों का नीला पड़ना, थकान होना, सास फूलना, खांसी होना अथवा अन्य लक्षण होने पर मेले में स्थापित निकटतम स्वास्थ्य केंद्र से तत्काल संपर्क करें। मधुमेह, हृदय रोग, सांस रोग से ग्रसित श्रद्धालु अपनी दवा निरंतर समय से लें।


हीटर और अलाव आदि का इस्तेमाल टेंट के अंदर न करें। इससे आग लगने का खतरा हो सकता है। आपात स्थिति में महाकुंभ हेल्पलाइन 1920, पुलिस हेल्पलाइन 112 और आपदा हेल्पलाइन 1077 पर संपर्क करें।

पढ़ना ना भूले 

बंद पड़े बॉयज हॉस्टल में डॉक्टर साहब ने किया यह गंदा काम

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने