Vikas ki kalam

दत्त अपार्टमेंट के सामने दयाशंकर पर दनादन चली चाकू... बेखौफ बदमाशों ने सरे राह मारी चाकू, घायल की हुई मौत...

दत्त अपार्टमेंट के सामने दयाशंकर पर दनादन चली चाकू...
बेखौफ बदमाशों ने सरे राह मारी चाकू, घायल की हुई मौत...




विकास की कलम/ जबलपुर

जबलपुर जिले में चाकू बाज़ इस कदर बेखौफ हो चले हैं कि किसी को भी सरे राह मौत के घाट उतार देना आम बात हो चली है। चुटकियों में मिलने वाली चाइना की चाकू ने शहर की गलियों में चाकू बाजी की वारदातों को काफी बढ़ावा दिया है। आलम यह है कि मामूली सी वाद विवाद में भी जबलपुर के बदमाश चाकू अड़ा दिया करते हैं। हालांकि जबलपुर पुलिस द्वारा लगातार चाकू बाजी की घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं लेकिन चाकू बाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही।

ख़बरों में जारी है..
फ्लाई ओवर में गुणवत्ता विहीन निर्माण की शिकायत के चलते अधिकारी का हुआ तबादला..अब भोपाल का जांच दल करेगा..मामले की पड़ताल..

रविवार की तड़की सुबह बदमाशों ने मारी चाकू

चाकू बाजी का ताजा मामला जबलपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां पर जैक्सन होटल के पास बने डेट अपार्टमेंट के सामने मुख्य मार्ग पर रविवार की सुबह 10:00 बजे के करीब कुछ बदमाशों ने एक 30 से 40 वर्ष के पुरुष को दनादन चाकुओं से वार करते हुए खून से लथ पथ कर दिया। घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है इधर घटना के तत्काल बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। वही क्षेत्र वासियों ने तत्काल ही इसकी सूचना सिविल लाइन थाने को दी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने तत्काल ही घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल विक्टोरिया भिजवाए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

खबरों में आगे पढ़िए..
डॉक्टर की दारुखोरी से फैली ऐसी दहशत...की सड़कों पर टहलने से कतराने लगे लोग..जानिए आखिर क्या है पूरा मामला....

शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस


इधर राहगिरो की सूचना पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस ने तत्काल ही शव की पंचनामा कार्यवाही करते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि चाकू बाजी की घटना में घायल हुआ व्यक्ति प्रेम सागर निवासी दयाशंकर वंशकार है। जो की पेशे से पुताई का काम किया करता था।


 पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक प्रेम सागर चौकी निवासी दयाशंकर वंशकार रविवार की सुबह 9:00 बजे के करीबन अपने घर से किसी से मुलाकात करने निकला था। बताया यह भी जा रहा है कि उसे फोन करके उक्त स्थान पर मुलाकात करने बुलाया गया था। इसके बाद अज्ञात लोगों द्वारा चाकू से करीब छह बार वार करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जैसे तत्काल ही प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां उपचार के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया यह पूरा मामला आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी से जुदा हो सकता है बहरहाल पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए अज्ञात आरोपियों के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।

2025 की सबसे शानदार खबर..
एक ऐसा अधिकारी जिसका नाम सुनते ही घबरा जाते हैं....स्कूल माफिया। ऐसा अधिकारी जिसकी घर-घर में हो रही है जयकार...जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने