Vikas ki kalam

दारू डीजे पार्टी से दूर , अनोखे अंदाज में नए साल का जश्न। सरकारी अस्पताल में पैदा हुई बच्चियों को बांटे सोने चांदी के लॉकेट

www.vikaskikalam.com


नए साल पर पैदा हुईं बेटियों को बांटे गए सोने और चांदी के लॉकेट,  
माताओं का भी हुआ सम्मान, बैतूल में बनाया गया कुछ इस तरह नया साल।

विकास की कलम/मध्य प्रदेश

जहां नए साल का जश्न लोग पार्टी करके, या फिर मौज मस्ती ,नाच गाने के साथ महंगी होटल में नया साल मनाते है। उसके विपरीत मध्य प्रदेश के बैतूल में, मां शारदा सहायता समिति के द्वारा,बेहद अनोखे ढंग से ने साल का जश्न मनाया गया।जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है। दरअसल समिति द्वारा एक अभिनव कार्य करके नए साल का स्वागत किया गया। जहां सरकारी अस्पताल में ने वर्ष पर पैदा हुई बेटियों को यादगार के तौर पर सोने चांदी के लॉकेट भेठ किए गए।
 मां शारदा सहायता समिति के संरक्षक धीरज हिरानी ने बताया की , बेटियो के प्रति सकारात्मक सोच लाने के उद्देश्य से नूतन वर्ष पर जन्म लेने वाली बेटियो को सोने और चांदी के लाकेट भेट किए गए है। जिससे बेटियो के जन्म पर परिवार में बेटी उत्सव 2025 मनाया जा सके। 

केन्द्रीय मंत्री बघेल के इस दावे की चारो ओर हो रही है चर्चा.. पढ़िए आख़िर क्या हैं पूरा मामला

बैतूल के जिला अस्पताल में बेटियों के पैदा पर सोने और चांदी के लॉकेट बांटे गए। बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का भी सम्मान किया गया। समाजसेवियों की यह पहल पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनीं हुई है।


पढ़ना ना भूले ये खास खबर



नए साल के मौके पर मध्य प्रदेश के बैतूल से बेहद ही खास खबर सामने आई है। जिसे देखकर लोग बेहद खुश हैं, दरअसल जिला अस्पताल में बेटियों के पैदा पर सोने और चांदी के लॉकेट बांटे गए। इतना ही नहीं बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का भी सम्मान किया गया। समाजसेवियों की यह पहल पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनीं हुई है। बता दें, कुल 12 लॉकेट बांटे गए, जिसमें एक बेटी को सोने और 11 बेटियों को चांदी के लॉकेट गिफ्ट दिए गए।


धीरज हिरानी ने जानकारी देते हुए बताया की 11 वर्षों से लगातार हर वर्ष 1 जनवरी को जिला अस्पताल में जन्म लेने वाली बेटियों को सोने और चांदी के लॉकेट बाटे जाते हैं साथ ही माताओ का सम्मान भी किया जाता है। इस वर्ष भी नया साल समिति द्वारा इसी तरह बनाया गया।

For video news click here






एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने