विकास की कलम/भोपाल
विपक्ष की भूमिका में अपना किरदार बखूबी निभाते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बुधवार को सरकार को जम कर घेरा है। विभागों में करप्शन और कमीशन के खेल को उजागर करते हुए पीसीसी चीफ ने कहा कि बीजेपी बोलो या करप्शन बोलो, भाजपा हर तरीके के भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई है। जीतू पटवारी ने टांट कसते हुए कहा कि महोदय जी के दरबार में हर एक काम का कमीशन फिक्स होता है और हाजिरी लगाने वाले को नज़राने के साथ-साथ कमीशन का कट भी पेश करना पड़ता है। यही कारण है कि साहब के राज में एक क्लर्क ने 80 करोड़ रुपए का गबन कर दिया। यह ग्वालियर चंबल की घटना है। सौरभ शर्मा एक कॉन्स्टेबल था उसने किस हद दर्जे का करप्शन किया, किसके लिए किया यह बात पब्लिक डोमैन में स्पष्ट हो चुकी है। इनकम टैक्स की छापेमारी में पूर्व विधायक हरवंश राठौर के यहां से करोड़ों रुपए की नकदी, सोना और संपत्ति मिलने के मामले पर बीजेपी को घेरा है। पटवारी ने कहा कि बीजेपी करप्शन का पर्याय बन गई है। पटवारी ने अजमेर दरगाह पर चादर भेजने से पहले भोपाल में मीडिया से चर्चा की।
ख़बरों में जारी है..
मंत्री जी को नजर नहीं आई फ्लाई ओवर की दरार
इधर प्रदेश के सबसे चर्चित और बड़े फ्लाई ओवर दरार आ जाने के मामले को भी जीतू पटवारी ने तबीयत से उछाला है। जीतू पटवारी ने कहा कि 800 करोड़ से भी ज्यादा की लागत से बन रहे मध्य प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाई ओवर मैं भी जमकर बंदर बांट किया गया है। यही कारण है कि कमीशन बांटते बांटते कब निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन हो गया पता ही नहीं चला। फ्लाई ओवर में दरारें आने की खबरों पर जीतू पटवारी ने कहा कि पीडब्ल्यूडी मंत्री जबलपुर से ही हैं उन्होंने कौन सा चश्मा पहना था जो वहां का भ्रष्टाचार उन्हें नहीं दिखा? उन्हें इसलिए शायद नहीं दिखा क्योंकि कमीशन में हिस्सेदार हैं। पीडब्ल्यूडी 50 प्रतिशत कमीशन के बिना चलता ही नहीं। 50 प्रतिशत कमीशन और पीडब्ल्यूडी विभाग यह इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। यह मप्र की जनता जानती है। जिस ब्रिज का उद्घाटन नहीं हुआ उसमें दरारें आ गई हैं यानी किस दर्जे का भ्रष्टाचार है। पटवारी ने कहा कि भाजपा बोलो या करप्शन बोलो, भाजपा हर तरीके के भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई है।ख़बर जो जरूरी है
भाजपा जिला अध्यक्षों की लिस्ट को लेकर जारी है गुणा भाग...लेकिन हम आपको बता देते है असली राज...जानिए क्यों टल गया जिला अध्यक्षों की लिस्ट का मामला
सीएम हाउस की पांचवी मंजिल पर नहीं होता कुछ काम
पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने जनता दरबार लगाया। और वे उसी दिन क्रिकेट खेलने चले गए और लट्ठ घुमाने चले गए। जनता जो दरबार में आई थी। वह गरीब व्यक्ति किराया देकर यहां तक आए और किराया लगाकर वापस चले गए। लेकिन मुख्यमंत्री जी उस पब्लिक से नहीं मिले। मुख्यमंत्री इतने आज संवेदनशील हो जाएंगे इसकी कल्पना नहीं थी। उनकी सरकार में करप्शन तो रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पटवारी ने कहा कि सीएम हाउस की जो पांचवी मंजिल है वहां कोई नीति नहीं बनती। ना कोई योजना को लेकर प्लानिंग होती है। वहां एक आयोजन होता है जिसमें मीडिया को उनका फोटो और विजुअल भेज दिया जाता है।
पढ़ना जारी रखें..
डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ देखिए कैसे प्रदेश की 15 टीमों ने की 12 आरोपियों की धर पकड़ खोल सकता है एक बड़े सिंडिकेट का राज
एजेंसियां केवल एक ही काम करती
जीतू पटवारी ने कहा कि पटवारी ने कहा-बीजेपी के पूर्व विधायक के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी हुई। जिसमें डेढ़ सौ करोड़ से ऊपर की संपत्ति निकली। 14 किलो सोना निकला, 4 करोड़ रुपए कैश निकला। मतलब नरेंद्र मोदी का नया भारत जिसमें वह कह रहे थे कि एक भ्रष्टाचारी को भी नहीं छोडूंगा। अब भाजपा के एक भी भ्रष्टाचारी को मोदी जी देखते ही नहीं। उनकी एजेंसियां केवल एक ही काम करती है कि कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं के यहां इस तरीके की कार्रवाई करें कि वह बीजेपी जॉइन करें।
ख़बर जो जरूरी है..
महाकुंभ मेले में जाने से पहले आपको इन बातों का जानना बेहद जरूरी है वरना आपकी यात्रा में हो सकती है बड़ी चूक
महाकुंभ मेले में जाने से पहले आपको इन बातों का जानना बेहद जरूरी है वरना आपकी यात्रा में हो सकती है बड़ी चूक
सवाल उठाना विपक्ष का दायित्व
कांग्रेस प्रवक्ता को दस करोड़ का पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा नोटिस भेजे जाने पर जीतू पटवारी ने कहा विपक्ष सवाल उठाएगा क्योंकि ये उसका दायित्व है। तो हमारे प्रवक्ता को 10 करोड़ का नोटिस बीजेपी के पूर्व मंत्री ने दिया है यानी दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। यानी चोरी भी करेंगे और अगर बोलोगे तो हम डराएंगे भी। पटवारी ने कहा कि भाजपा गलतफहमी में है जो इनका सोच है विचार और काम करने का तरीका है वो बीजेपी को बदलना पड़ेगा। हमारे पूर्वज थे जिन्होंने देश आजाद कराया था। इस देश की एकता अखंड़ता के लिए जिन्होंने शहादत दी थी। आगे भी लड़ते रहेंगे।
Tags
जबलपुर jabalpur
BHOPAL
bjp
congress
india
information
khulasa
Madhya Pradesh
Politics
SPECIAL-NEWS
STATE-NEWS
top