Vikas ki kalam

राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा की ओर से अजमेर शरीफ के लिए चादर रवाना

 राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा की ओर से अजमेर शरीफ के लिए चादर रवाना




विकास की कलम/ जबलपुर. 

सारी दुनिया को इंसानियत शांति व सदभाव का पैग़ाम देने वाले हज़रत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज का सालाना उर्स मुबारक अजमेर शरीफ में धूमधाम व अकीदत के साथ मनाया जा रहा है. राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा की ओर से अजमेर शरीफ के लिए चादर रवाना की गयी है. जेडीए के पूर्व उपाध्यक्ष हाजी मुहम्मद कदीर सोनी ने बताया कि सांसद विवेक तन्खा किन्हीं कारणों से जबलपुर में नहीं हैं लेकिन उनके निज निवास से हर साल की तरह अजमेर शरीफ  उर्स के लिए चादर भेजी जा रही है. उन्होंने कहा कि सांसद तन्खा हमेशा से सर्व धर्म के पक्षधर रहें हैं जबलपुर की कौमी एकता के लिए उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इस मौके पर पार्षद गुलाम हुसैन, याकूब अंसारी, गुडडू नबी, शाबान मंसूरी, ताहिर खान, अशरफ़ राईन, एड. बब्बू यादव, पत्रकार तालिब हुसैन, ज़ाहिद अंसारी, अनवर बाबू आदि की मौजूदगी उल्लेखनीय रही .


खबरों में आगे पढ़ें 

क्या कनाडा में बजेगा भारत का डंका... कनाडा में प्रधानमंत्री पद की दौड़ में भारतवंशी


एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने