नशे में धुत्त डॉ. की कार ने मचाया कोहराम, दो की मौत
विजय नगर के एसबीआई चौक में हिट एंड रन, 6 घायल, 3 गंभीर
विकास की कलम/जबलपुर
जबलपुर के विजय नगर थानांतर्गत एसबीआई चौक पर शुक्रवार रात एक कार ने जमकर आतंक मचाया। आरोपी कार चालक ने पहले एक कार को टक्कर मारी एवं इसके बाद 6 राहगीरों को रौंदा। इस सड़क हादसे में दो बुजुर्गों की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि अन्य लोग घायल गए। प्रत्यक्षदर्शियों एवं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आतंक मचाने वाली कार एक चिकित्सक ही जो स्वयं नशे की हालत में कार चला रहे थे।
खबरों में आगे पढ़ें..
अपने ही थाने में रिश्वत लेते हुए, गिरफ्तार हो गए सब इंस्पेक्टर साहब...महज 5 हजार की लालच ने बिगाड़ दिया माहौल
पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात एसबीआई चौक विजयनगर में किया कंपनी की सोनेट कार क्रमांक एमपी 20 जेड ई 1572 के चालक द्वारा तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पहले मारुति सुजुकी सियाज क्रमांक यूपी 20 एयू 4336 को टक्कर मारी इसके बाद अनियंत्रित होकर रास्ते में चल रहे 6 राहगीरों को टक्कर मार दी। जिससे दो लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि शेष 4 घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
खबरों में आगे जारी है..
घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाली कार को जब्त करते हुए उसके चालक आरोपी डॉक्टर संजय पटेल को गिरफ्तार कर लिया। हादसे में विजय नगर निवासी 61 वर्षीय रविशंकर दुबे एवं माढ़ोताल निवासी 60 वर्षीय मुन्नी बाई सेन की जहां मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। आनन-फानन में दोनों को पास के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
पढ़ना न भूलें ये खास खबर
एक ऐसा अधिकारी जिसका नाम सुनते ही घबरा जाते हैं....स्कूल माफिया। ऐसा अधिकारी जिसकी घर-घर में हो रही है जयकार...जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
इनके अलावा इस हादसे में विजय नगर निवासी दीपा शुक्ला, विजय नगर निवासी अनेन्द्र सिंह, गढ़ा निवासी मोहित शर्मा, अधारताल निवासी वैशाली नामदेव गंभीर रुप से घायल हो गई। सभी को उपचार के लिए समीप के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । मृतकों के शव को पीएम के लिए भेजते हुए मर्ग कायम किया गया हैं वहीं हादसे के पीड़ितों की शिकायत पर आरोपी कार चालक के खिलाफ हिट एंड रन, गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया गया।
For video news plz click here