Vikas ki kalam

बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल के भूमि पूजन में 23 फरवरी को शिरकत करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी




लोकेशन छतरपुर मध्यप्रदेश

छतरपुर जिला के बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने बुंदेलखंड सहित समूचे भारत के जनमानस के लिए कैंसर अस्पताल की सौगात दे रहे है। 23 फरवरी को कैंसर अस्पताल की भूमि पूजन के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी बागेश्वर धाम में उपस्थित होकर अपने कर कमलों से उद्घाटन करेंगे ,साथ ही 26 फरवरी को बागेश्वर धाम में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी विशाल सामूहिक कन्या विवाह महा महोत्सव आयोजित होने जा रहा है। इस आयोजन में भारत देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 251 कन्याओं को आशीर्वाद के लिए मौजूद होंगी ,गांव-गांव के लोगों को शामिल करने के लिए बागेश्वर महाराज पीले चावल बंटवा रहे हैं। 

जानिए जबलपुर में कहां बन रहे थे फर्जी जाति प्रमाण पत्र..

 खजुराहो सांसद बीडी शर्मा ने आज जानकारी देते हुए बताया कि 23 फरवरी और 26 फरवरी को देश के 2 प्रमुख हस्तियों का आगमन बागेश्वर धाम में होना है जिसको लेकर उनके द्वारा मौके का जायजा भी लिया गया। 

बागेश्वर धाम सरकार श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी ने बताया कि बागेश्वर धाम में 20 फरवरी से 26 फरवरी तक विशाल कन्या विवाह महा महोत्सव आयोजित हो रहा है। यह बुंदेलखंड का एक अद्भुत महोत्सव है। बालाजी की कृपा से यहां भारत के विभिन्न प्रांतो से बेटियों का चयन कर उन्हें परिणय सूत्र में बांधा जाता है। महाराज श्री ने कहा कि आयोजन राजनगर क्षेत्र में हो रहा है इसलिए इस क्षेत्र को सबका स्वागत और सम्मान करने का अवसर मिला

For video news click here




एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने