Vikas ki kalam

मां की पिटाई से नाराज बेटे ने दोस्तों के साथ की, शराबी पिता की हत्या

मां की पिटाई से नाराज बेटे ने
दोस्तों के साथ की, शराबी पिता की हत्या



विकास की कलम/जबलपुर 

जबलपुर के माढ़ोताल थाना अंतर्गत ग्राम कठौंदा में निर्मित कचरा प्लांट के पीछे अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई मौके पर पहुंची पुलिस को ग्राम कोटवार श्याम मनोहर ने बताया कि कठौंदा कचरा प्लांट के पीछे नाला किनारे एक शव औंधे मुंह पड़ा है बदन में सफेद कलर की सेंडो बनियान, अंडरवियर लोवर पहने है गले में लाल कलर का कपड़ा लिपटा है। 


सूचना पर पहुचें एफएसएल अधिकारी की उपस्थित में घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये पंचनामा कार्यावाही कर शव को पीएम हेतु मेडीकल कालेज भिजवाया गया।  पीएम रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा मृत्यु के पूर्व गला घोटने से उक्त अज्ञात पुरूष की मृत्यू होना स्पष्ट किया गया । 



इधर पुलिस द्वारा लगातार मृतक की पहचान के लिए मृतक की फोटो सार्वजनिक स्थानों पर ले जाकर तफ्तीश की जा रही थी। इस दौरान दादा नगर निवासी गीता करी द्वारा मृतक की पहचान उसके पति सुंदरलाल कोटी के रूप में की गई। इधर पुलिस ने जांच कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालना शुरू किया।

 पुलिस ने जांच में पाया कि 9 अप्रैल की रात को मोटरसाइकिल में सवार होकर तीन युवक मदर टैरेसा रोड से कठौंदा प्लांट की ओर गए थे।मोटर सायकिल उदय चढार चला रहा था, बीच में  साहिल रैकवार, फिर चादर में लिपटा हुआ एक व्यक्ति तथा पीछे एक 16-17 वर्षिय किशोर बैठा था, जिनका आचरण संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। 

उपरोक्त विषय में जब तीनों युवकों से पूछताछ की गई तो। मृतक के 17वर्षीय पुत्र, उदय एवं साहिल ने जानकारी देते हुए कहा कि सुंदरलाल उर्फ बल्लू कोरी शराब पीने का आदि था जो आये दिन शराब पीकर माँ गीता कोरी के साथ मारपीट करता था। 

 दिनाँक 9-4-25 को भी पिता के द्वारा मारपीट करने से परेशान होकर 17वर्षीय पुत्र ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिता की हत्या करने की योजना बनायी एवं योजना के अनुसार अपने पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी  तथा दोस्तो की मदद से मोटर सायकिल से ले जाकर शव को कचरा प्लांट के पीछे नाला के पास फेंक दिया ।




एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने