Vikas ki kalam

संस्कारधानी में संत को जान से मारने की धमकी.. जांच में जुटी पुलिस..

संस्कारधानी में संत को जान से मारने की धमकी..
जांच में जुटी पुलिस..








विकास की कलम/जबलपुर

जबलपुर के मदन महल थाना क्षेत्र अंतर्गत स्नेह नगर के पास रहने वाले संत राघव देवाचार्य को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसे बाकायदा एक वीडियो जारी कर जान से मारने की खुली धमकी दी गई। ग़ौरतलब हो की बीते कुछ दिनों से शहर की फिजा को बिगाड़ने के लिए कुछ मौका परस्त लोगों द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक गतिविधियों की जा रही है जिसके चलते जबलपुर के संत समाज ने बीते दिनों प्रदर्शन करते हुए एक धार्मिक आयोजन के खिलाफ टीका टिप्पणी करने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग की थी और उसी के कुछ समय बाद अचानक ही संत को सोशल मीडिया में जान से मारने की धमकी का वीडियो प्रसारित किया गया है।

उपरोक्त मामले से नाराज संत समाज ने एकजुट होकर एक लिखित शिकायत थाने में देते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला बीते दिनों संत समाज द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन का प्रति उत्तर हो सकता है। आपको बताते चलें कि कुछ दिन पहले भगवान श्रीराम व भगवती मां बूढ़ी खेरमाई माता के लिए विवादित धार्मिक टिप्पणी के विरोध में सराफा चौक पर हिंदूवादी संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था। उक्त प्रदर्शन में संत राघव देवाचार्य भी शामिल हुए थे। उस दौरान सौंपे गये ज्ञापन का वीडियो जिसमें वे नजर आ रहे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, जिसमें कुछ युवक हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करअपशब्दों का उपयोग करते नजर आ रहे हैं टिप्पणी करने वाले व्यक्तिगत रूप से उनके विषय में आपत्तिजनक बातें कहते हुए घर और मोबाइल नम्बर पता कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वहीं राघव देवाचार्य का कहना है कि पूर्व में भी उनको व उनके अनुयायियों को निशाना बनाया जा चुका है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों
के खिलाफ मामला दर्ज किया है |



एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने